MONTHLY BULLETIN OF CITY MONTESSORI SCHOOL, LUCKNOW, INDIA

Personality Development

CMS creates a better future for all children by maximising
their opportunities through quality education and initiatives for unity and development.

March 2020

‘एक ही छत के नीचे हो - अब सब धर्मों की प्रार्थना’

- डाॅ. जगदीश गाँधी, शिक्षाविद् एवं संस्थापक-प्रबन्धक, सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ



(1) धर्मों के बीच में बढती हुई दूरियों का कारण मानव का धर्म के प्रति अज्ञानता है! :-

आज धर्म के नाम पर बढ़ती हुई दूरियाँ सिर्फ अज्ञानता के कारण है। विश्व के अनेक देशों में आज अज्ञानतावश विभिन्न धर्मों के मानने वाले लोगों के बीच टकराव बढ़ते ही जा रहें हैं। जबकि सभी धर्मों का उद्देश्य सम्पूर्ण मानव जाति के हृदय में प्रेम व एकता की भावना को बढ़ाकर सारी पृथ्वी पर आध्यात्मिक सभ्यता की स्थापना करना है। वास्तव में सभी धर्मो का स्रोत एक ही परमपिता परमात्मा है और हम सब एक ही परमपिता परमात्मा की संतान हंै और जब हम सभी एक ही परमात्मा की संतानें हैं, तो हमारे धर्म अलग-अलग कैसे हो सकते हैं? लैटिन भाषा में धर्म यानि रिलीजन के मायने जोड़ना होता है अर्थात जो जोड़े वह धर्म है तथा जो तोड़े वह अधर्म है।

(2) तुलसीदास जी ने रामायण में लिखा है!:-

रामायण में तुलसीदास जी ने लिखा है कि ‘जब जब होई धर्म की हानि-बाढ़हि असुर, अधम अभिमानी। तब तब प्रभु धरि विविध शरीरा - हरहिं कृपानिधि सज्जन पीरा।। अर्थात जब-जब धर्म की हानि होती है और संसार में असुर, अधर्म एवं अन्यायी प्रवृत्तियों के लोगों की संख्या सज्जनों की तुलना में बढ़ जाने के कारण धरती का संतुलन बिगड़ जाता है, तब-तब परम पिता परमात्मा कृपा करके धरती पर अपने संदेश वाहकों (अवतारों) कृष्ण, बुद्ध, अब्राहीम, मुसा, महावीर, जरस्थु, ईसा, मोहम्मद, नानक, बहाउल्लाह आदि को मानवता का मार्गदर्शन कर समाज को सुव्यवस्थित करने के लिए युग-युग में विविध रूपों में भेजते रहे हैं।

(3) सभी संदेश वाहकों (अवतारों) को दिव्य ज्ञान एक ही परमात्मा से प्राप्त हुआ है!

युग-युग में आये इन सभी अवतारों को दिव्य ज्ञान एक ही परमपिता परमात्मा से प्राप्त हुआ है। उदाहरण के लिए परमपिता परमात्मा ने 5000 वर्ष पूर्व कृष्ण की आत्मा में गीता के माध्यम से ‘न्याय’ का दिव्य ज्ञान भेजा। पुनः 2500 वर्ष पूर्व उसी परमपिता परमात्मा ने भगवान बुद्ध की आत्मा में त्रिपटक के माध्यम से ‘सम्यक ज्ञान’ व समता का दिव्य ज्ञान भेजा। 2000 वर्ष पूर्व उसी परमपिता परमात्मा ने कठोर मानव जीवन को करूणामय जीवन बनाने के लिए प्रभु ईसा मसीह की आत्मा में बाइबिल का ज्ञान भेजा। 1400 वर्ष पूर्व उसी परमपिता परमात्मा ने हज़रत मोहम्मद की आत्मा में कुरान के माध्यम से ‘भाईचारे’ का दिव्य ज्ञान भेजा। 400 वर्ष पूर्व उसी परमपिता परमात्मा ने स्वार्थपूर्ण मानव जीवन को त्याग (सच्चा सौदा) का पाठ पढ़ाने के लिए गुरू नानक देव जी की आत्मा में गुरूग्रंथ साहिब के माध्यम से ‘त्याग’ का दिव्य ज्ञान भेजा तथा लगभग 200 वर्ष पूर्व उसी परमात्मा ने मानव जीवन में बढ़ती हुई दूरियों को समाप्त कर एकता का पाठ मानव जाति को पढ़ाने के लिए बहाउल्लाह की आत्मा में किताबे अकदस का ज्ञान भेजा।

(4) परमात्मा का धर्म और प्राणी का धर्म एक ही होता है!

गीता में जब भगवान श्रीकृष्ण से उनके शिष्य अर्जुन ने पूछा कि भगवान! आपका धर्म क्या है? भगवान श्रीकृष्ण ने अपने शिष्य अर्जुन को बताया कि मैं सारी सृष्टि का सृजनहार हूँ। इसलिए मैं सारी सृष्टि के प्राणियों से बिना किसी भेदभाव के प्रेम करता हूँ। इस प्रकार मेरा धर्म अर्थात कर्तव्य सारी सृष्टि के प्राणी मात्र से प्रेम करना है। इसके बाद अर्जुन ने भगवान श्रीकृष्ण से पूछा कि भगवन् मेरा धर्म क्या है? भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन से कहा कि तुम मेरी आत्मा के पुत्र हो। इसलिए जो मेरा धर्म अर्थात कर्तव्य है वही तुम्हारा भी धर्म अर्थात कर्तव्य है। अतः सारी मानव जाति की भलाई करना ही तुम्हारा भी धर्म अर्थात् कर्तव्य है। भगवान श्रीकृष्ण ने बताया कि इस प्रकार तेरा और मेरा दोनों का धर्म एक ही है।

(5) अपने युग के अवतार की शिक्षाओं को ‘जानना’ ही प्रभु को जानना है:-

प्रभु ने हमें केवल दो कार्यों (पहला) परमात्मा को जानने और (दूसरा) उसकी पूजा करने के लिए ही इस पृथ्वी पर मनुष्य रूप में उत्पन्न किया है। पहला परमात्मा को जानने का मतलब है परमात्मा द्वारा युग-युग में पवित्र धर्म ग्रंथों - गीता की न्याय, त्रिपटक की समता, बाईबिल की करूणा, कुरान की भाईचारा, गुरू ग्रन्थ साहेब की त्याग व इस युग के अवतार बहाउल्लाह के माध्यम से आई किताबे अकदस की हृदय की एकता आदि की मूल शिक्षाओं को जानना है।

(6) धर्म शाश्वत एवं अपरिवर्तनीय है!:-

परमपिता परमात्मा की ओर से युग-युग में आये किसी भी महान अवतार ने कोई अलग धर्म नहीं दिया है। जिस प्रकार से परमपिता परमात्मा शाश्वत और अपरिवतर्नीय है उसी प्रकार से उसका धर्म भी शाश्वत और अपरिवतर्नीय है। परमपिता परमात्मा का जो धर्म है, वही धर्म उसकी सभी संतानों का भी है। मनुष्य का सदैव से एक ही धर्म (कर्तव्य) रहा है - प्रभु इच्छाओं को जानना तथा उन पर चलना। पवित्र पुस्तकों गीता, त्रिपटक, बाईबिल, कुरान, गुरू ग्रन्थ साहिब, किताबे अकदस आदि में एक ही परमपिता परमात्मा के द्वारा भेजी गई न्याय, समता, करूणा, भाईचारा, त्याग एवं हृदयों की एकता की शिक्षाओं को जानना तथा उसके अनुसार संसार में रहकर पवित्र भावना से प्रभु की इच्छाओं और आज्ञाओं के अनुसार कार्य करना ही हर प्राणी का धर्म है। इस प्रकार प्रभु की इच्छाओं को जानकर तथा उनके अनुसार कार्य करने के अलावा किसी भी प्राणी का और कोई भी दूसरा धर्म नहीं है।

(7) प्रार्थना कहीं भी करें सुनने वाला ईश्वर एक ही है!

आत्म पुत्र होने के कारण हम सब एक ही परमपिता परमात्मा की संतान हैं। उस परमपिता परमात्मा की प्रार्थना हम मंदिर में करें, मस्जिद में करें, गिरजाघर में करें या गुरूद्वारे में करें, और चाहे किसी भी भाषा में करें, हमारी प्रार्थनाओं को सुनने वाला ईश्वर एक ही है। अलग-अलग स्थानों, भाषाओं, वेश-भूषाओं में परमपिता परमात्मा को याद करने से धरती पर यह अज्ञान फैल गया है कि धर्म एक नहीं अनेक हैं। परमपिता परमात्मा की प्रार्थना करने के लिए किसी विशेष प्रकार की वेश-भूषा, भाषा, जाति-धर्म, स्थान आदि से कोई लेना-देना नहीं है।

-जय जगत -

Message from the Director of Strategy

Roshan Gandhi Forouhi
Director of Strategy, CMS

Message from
Mr Roshan Gandhi Director of Strategy, CMS

An exciting recent development in CMS is the creation of the CMS Cambridge Section. This year, the second batch of CMS Cambridge students will be undergoing their IGCSE Class 10 Board Examinations, after the great success of the first batch last year. There are a number of features that make the Cambridge Section unique.

First and foremost, the CMS Cambridge Section is affiliated with the Cambridge International Examinations Board UK, an internationally-recognised, prestigious board with a wide range of subject options. This curriculum is beneficial not only in terms of the higher education opportunities that it opens up - with more favourable recognition among universities abroad and among the top Indian universities - but also due to its teaching methodology. A departure from the traditional, rote-learning-based Indian curriculum, the Cambridge curriculum is designed to develop students’ understanding and analysis, giving them a solid mental preparation for the modern world through a range of special initiatives including innovative pedagogy, technology-driven teaching, and experiential learning.

In the spirit of preparing students holistically for their lives ahead, the CMS Cambridge Section incorporates extra-curricular activities not just as an optional extra, but as a core portion of its timetable every day, with students expected to choose from a wide range of activities. Most importantly, the responsibility for organising and running these extra-curricular clubs lies with the students themselves, who exercise leadership and creativity in providing these quality opportunities for themselves and their peers. Cambridge students have successfully organised inter-school events in entrepreneurship, won competitions in Formula 1 vehicle building, and had valuable learning from clubs in sports, music, art, debating, reading, and much more.

In order to facilitate this empowering, analytical way of learning, the faculty of the CMS Cambridge Section undergo a wide-ranging, rigorous programme of continuous professional development. All teachers have participated in a multitude of school visits, seminars and courses, and are constantly mentored by renowned trainers both from India and the UK. As a result, every teacher at the CMS Cambridge Section is an educational leader in their own right. With small class sizes (a maximum of 30 students) and air conditioned classrooms, the teachers and students have an environment in which they innovate, collaborate, and interact to enhance students’ understanding and analytical skills.

I encourage students and parents to find out more about the CMS Cambridge Section, for students of Classes 4 to 12, by visiting www.cmseducation.org/cambridge or, better, by visiting the Cambridge Section at CMS Gomti Nagar Extension.

CMS CAMBRIDGE SECTION

Sushma Rajkumar
Coordinator

Cambridge Section

CMS Gomti Nagar Extension
Classes 4th to 12th

Admission Test dates

14th March, 2020
19th March, 2020
Dawn Taylor
International Consultan

For queries, please contact Mrs Sushma Rajkumar

Tel: 2993373; 2638008 Mob: 9935498632, 9795333374
www.cmseducation.org/cambridge

The past few years of my life have been exceedingly productive, predominantly because of the special learning process at the CMS Cambridge Section. I have witnessed several constructive alterations in myself, which have unleashed my creative facets, helping me to broaden my horizons and attain proficiency in diverse fields. It's a life changing experience one should never miss.

— Divyam Chaudhary




When I started my journey at CMS Cambridge, my understanding of concepts was extremely limited. The atmosphere of compassion and warmth here has been comforting and encouraging throughout and I have seen drastic improvements in my performance. I would highly recommend CMS Cambridge for anyone who'd like to experience unbreakable bonds with their schoolmates and teachers.

— Summyya Mahiee



Studying at CMS Cambridge has been an exceptional experience, unlike at any other school I have attended till now. With friendly teachers, who not only focus on teaching and curricular activities, but also try to push us out of our comfort zones, Learning is made fun and enjoyable with lessons that grab our attention and make time go by in a flash.

— Saransh Singh Baghel




CMS Cambridge has always been a learning wonderland for me. I've been here for almost three years and the experience is thoroughly amazing. I have always felt fully involved in almost all activities because of the friendly atmosphere and the numerous opportunities here. Cambridge is different from other schools because here we do not just gain knowledge, but also learn how to apply it in our lives. I would recommend this school to all discerning students!

— Navya Rai